VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को महागठबंधन ने तीन सीटें दी हैं. ये सीटें हैं गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी लोकसभा सीट है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें तेजस्वी यादव ने ये जानकारी दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले समय में सिर्फ लोकसभा चुनाव नहीं, बल्कि विधानसभा चुनाव के लिए भी ये गठबंधन कायम रहेगा. तेजस्वी ने कहा कि "महागठबंधन ने उनका सम्मान किया गया है, विधानसभा चुनाव में भी सहनी जी का सम्मान करेंगे"
आपको बता दें कि बिहार में सीटों का बंटवारा हो गया है. आरजेडी को 40 में से 26 सीटें दी गई है. आरजेडी ने अपनी तीन सीटें मुकेश सहनी की पार्टी को दे दिया है. इसके साथ ही आरजेडी की सीटें घटकर अब 23 रह गयी है वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ रही है जबकि पांच सीटें वामपंथी पार्टियों को दी गई है.
आपको बता दें कि एनडीए ने मुकेश सहनी की पार्टी को 1 सीट देने का वादा किया था जिसके बाद मुकेश सहनी ने महागठबंधन का दामन थाम लिया. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, "...आज हमलोग महागठबंधन, INDIA गठबंधन में जुड़े हैं। निर्णय यही है कि आगे लड़ाई लड़नी है, हम हमेशा लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को मानने वाले लोग हैं..."
Congress Manifesto: अग्निपथ भर्ती योजना खत्म करेंगे, पुरानी व्यवस्था पर लौटेंगे- कांग्रेस