Bihar: चिराग पासवान के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण बचाने के लिए, बेरोजगारी से आजादी पाने के लिए, गरीबी से आजादी पाने के लिए अकेले सभी से लड़ रहे हैं। अगर हम मेहनत कर रहे हैं, लोगों के बीच जा रहे हैं तो ये नादानी नहीं है, यही असली लड़ाई है..यहीं समय की जरूरत है. चिराग पासवान जी आपके पिता की मूर्ति तोड़ दी जाती है, आपके घर में चाचा-भतीजे की लड़ाई लगा दी जाती है. आपका घर छीन लिया जाता है. आपके पिता को बेइज्जत किया जाता है। आप फिर भी वहां के हनुमान हैं. क्या ये होशियारी है? अपनी होशियारी आप अपने पास रखें। हमें पता है और जनता हमारे साथ है..."
चिराग पासवान ने इससे पहले तेजस्वी यादव को लेकर कहा था कि "भाई नादान हैं. छोटे भाई की बातों का बुरा नहीं माना जाता है. राजनीति समझ नहीं है उन्हें. दो- दो उदाहरण हैं 2014 और 2019 का चुनाव. वो पहले शून्य पर थे इसलिए उससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता. हां गठबंधन की किशनगंज सीट भी इस बार वो हार जाएंगे और सभी 40 सीटें हम जीतेंगे".
ये भी देखे : Lok Sabha Election: मैं होता तो पाकिस्तान से करतारपुर साहिब लेकर रहता- पीएम मोदी