BJP-JJP News: हरियाणा में एक साथ सरकार चला रही बीजेपी-जेजेपी की राहें लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग हो सकती है. इसके संकेत दोनों ही पार्टियों की तरफ से दिए जा रहे हैं. अब हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा है कि वो सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीन मार्च को जननायक जनता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक होगी. पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला जो भी आदेश देंगे उस पर सभी कार्यकर्ता निर्देशानुसार काम करेंगे.
गठबंधन दलों से करेंगे बात
लोकसभा चुनाव में अलायंस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही गठबंधन के साथी दलों के साथ बैठकर निष्कर्ष निकाला जाएगा. वहीं बीजेपी भी अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.
एकला चलो पॉलिसी पर BJP
सूत्रों के मुताबिक ये ख़बर है कि हरियाणा में बीजेपी सभी 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हरियाणा प्रदेश चुनाव समिति ने सभी 10 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए पैनल गठित कर दिया है.यआपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन है. बावजूद इसके बीजेपी, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi में 5 सांसदों के टिकट काट सकती है BJP, जीत की हैट्रिक लगाने की है तैयारी ?