PM Modi 1 जून तक कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं. उनके वीडियो भी सामने आए हैं. इसपर विपक्ष आग बबूला है. कांग्रेस का कहना है कि धर्म और राजनीति को अलग अलग रखा जाना चाहिए.
पीएम मोदी के ध्यान को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने ड्रामा करार दिया है और कहा है कि वो कन्याकुमारी में ड्रामा कर रहे हैं उन्हें अपने घर पर ध्यान करना चाहिए. उन्होने कहा कि आखिर इस ड्रामे का खर्च कौन उठाएगा?
आपको बता दें कि पीएम मोदी के ध्यान का आज दूसरा दिन है. उन्होने सुबह सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य दिया. उनके ध्यान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भगवा कुर्ता धारण किए गमछे के साथ दिख रहे हैं और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान कर रहे हैं उनके हाथों में कंठीमाला है और ओम की गूंज सुनाई दे रही है.
पीएम के इस ध्यान पर विपक्षी हमले का बीजेपी ने भी जवाब दिया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है, ''पिछली बार भी पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम की गुफा में ध्यान किया था. इस बार भी वह उस स्थान पर ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था...विपक्ष सनातन के खिलाफ है. वे इसे डेंगू मानते हैं और मलेरिया...वे पीएम मोदी की आलोचना करते रहते हैं और कई बार वो मोदीजी का विरोध करते हुए इतने आगे निकल जाते हैं कि वे 'देश विरोधी' बन जाते हैं '