कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सिवनी में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने आदिवासी और वनवासी की बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, आदिवासी का मतलब जमीन, जल, जंगल, देश के धन पर आपका पहला हक है...लेकिन जब हम वनवासी कहते हैं उसमें छुपा है कि वनवासियों को न जमीन, न जल, न जंगल पर अधिकार मिलना चाहिए...ये विचारधारा की लड़ाई है... देश में आपकी जगह कहां होनी चाहिए, ये उसकी लड़ाई है."
रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता ने आदिवासी के सिर पर पेशाब किया और यही इनकी विचारधारा है." राहुल बोले, कांग्रेस पार्टी आपको आदिवासी कहती है लेकिन वहीं दूसरी तरफ बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह आपको वनवासी कहते हैं...इन शब्दों के पीछे अलग-अलग विचारधारा है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आदिवासी शब्द का मतलब, वो लोग जो इस देश के इस जमीन के पहले मालिक थे...वहीं वनवासी शब्द, सबसे पहले आपका जो इतिहास है, आपकी भाषाएं हैं, आपके जीने का जो तरीका है, उसको ये शब्द मिटाने की कोशिश करता है."
PM Modi: पीएम मोदी ने की छत्तीसगढ़ में रैली, बोले- हमने किया कांग्रेस की लूट का लाइसेंस कैंसिल