BJP List 2024: बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 24 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुना से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम अहम है. शिवराज सिंह चौहान वर्तमान में बुधनी से विधायक हैं जबकि सिंधिया राज्यसभा सदस्य और केन्द्रीय मंत्री हैं.
बीजेपी की लिस्ट में केपी यादव का नाम नहीं है जिन्होने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना में पटखनी दी थी. पार्टी ने 13 सांसदों को फिर टिकट दिया है वहीं 11 नए चेहरे को मौका दिया है. खास बात ये है कि जिन 5 सांसदों ने विधानसभा जीता था उन सीटों पर नए चेहरे उतारे गये हैं वहीं 6 सांसदों के टिकट काट दिये गए हैं.
खास बात ये हैं कि विधानसभा चुनाव हारे पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को दमोह से टिकट दे दिया गया है. वहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काट दिया गया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को खजुराहो से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
BJP Lok Sabha candidates list 2024 : बीजेपी के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखिए लिस्ट