BJP Lok Sabha candidates list 2024 : बीजेपी के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखिए लिस्ट

Updated : Mar 02, 2024 19:47
|
Editorji News Desk

BJP Lok Sabha candidates list 2024 : बीजेपी ने 16 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेश के 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें वाराणसी से पीएम मोदी , गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी,फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, गोरखपुर से रवि किशन, फैजाबाद से लल्लु सिंह, आजमगढ़ से फिर निरहुआ को टिकट दिया गया है.

दिल्ली की अगर बात करें तो 7 में से 5 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है. चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है जबकि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी फिर चुनाव मैदान में हैं. नई दिल्ली से नई उम्मीदवार बांसुरी स्वराज को मौका दिया गया है वो पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी हैं.

इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर बिधुड़ी एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरेंगेइसके अलावा उधमपुर से डॉ जितेन्द्र सिंह, जम्मू से जुगल किशोर शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

वहीं गोड्डा से निशिकांत दुबे को फिर टिकट दिया गया है वहीं कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी और खूंटी से एक बार फिर अर्जुन मुंडा को टिकट दिया गया है. जबकि गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

इसके अलावा जोधपुर से फिर गजेन्द्र सिंह शेखावत चुनाव मैदान में होंगे. अरुणाचल प्रदेश वेस्ट से किरण रिजीजू को टिकट और कोटा से ओम बिरला को टिकट दिया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर से संजीव बालयान, गौतम बुद्ध नगर से डॉ महेश शर्मा, मथुरा से हेमामालिनी और लखीमपुर खीरी से फिर अजय मिश्रा टेनी को टिकट दिया गया है.

Loksabha Election 2024

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा