BJP Manifesto: बीजेपी के संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश हित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से नहीं डरते हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचारियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के लिए शहरीकरण एक चुनौती थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए शहरीकरण एक अवसर है. हम नई सैटेलाइट सिटी बनाएंगे, जो देश के विकास के लिए डेवलपमेंट सेंटर के रूप में उभरेंगे.
उन्होने कहा कि "हम मानते हैं कि हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश है... हम एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार को साकार करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे. बीजेपी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी देशहित में उतना ही जरूरी मानती है".
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' जारी होने पर कहा, "भाजपा के संकल्प पत्र पर 4 जून के नतीजे के बाद तुरंत तेजी से काम शुरू हो जाएगा। सरकार ने पहले से ही 100 दिन के एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। देश को 140 करोड़ देशवासियों का अपना एम्बिशन, मोदी का मिशन है"
BJP Manifesto: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, PM समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद