BJP manifesto: भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...60% देश के युवा हैं जिनके बारे में कोई जिक्र नहीं है... कितनी नौकरी देंगे नहीं देंगे इसकी चर्चा नहीं है... बिहार के साथ-साथ जितने गरीब प्रदेश हैं, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है केवल इधर-उधर की बातें हैं... बिहार की जनता के लिए उस घोषणापत्र में क्या है?... महंगाई और गरीबी को कैसे खत्म करेंगे, इसका भी कोई जिक्र नहीं है...भाजपा के लोगों ने 10 सालों में क्या-क्या नहीं कहा लेकिन क्या-क्या किया है ये सबको पता है... फूड सिक्योरिटी बिल कांग्रेस के जमाने से है, वे(भाजपा) अलग से क्या कर रहे हैं?...
"वहीं बीजेपी संकल्प पत्र पर LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, " ये ऐसी गारंटी है जो हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी है। मेरे पीएम का नाम हर गारंटी को पूरा करने की गारंटी है और ये पिछले एक दशक में हमने इस बात का अनुभव किया है....ये विश्वास बढ़ता है कि जो आज घोषणापत्र जारी किया गया है वो सिर्फ कागजी दस्तावेज नहीं है जैसे 10 साल पहले होता है था। आज इस बात की गारंटी है कि जो गारंटी उसमें लिखी गई है उसे पूरा किया जाएगा।"