भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक विनय बिहारी को वाल्मिकी नगर से जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार के लिए वोट मांगते देखा गया. बिहारी के गाने-बजाने के अंदाज ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा.
"भला है, बुरा है, जैसा भी है," बिहारी ने गाया, "दे दीजिए वोट क्या करोगे जैसा भी है."
सुनील कुमार बिहार के वाल्मिकी नगर से सांसद हैं. 2002 के उपचुनाव में वह निचले सदन के लिए चुने गए. वह बैद्यनाथ प्रसाद महतो के बेटे हैं, जो वाल्मिकी नगर से दो बार सांसद रहे हैं.