बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए सात और उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है जिसमें इलाहाबाद, मैनपुरी, बलिया, कौशाम्बी, गाजीपुर, मछलीशहर और फूलपुर की सीटें शामिल हैं. बीजेपी ने मैनपुरी से सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा तो वहीं हाई वोल्टेज सीट गाजीपुर से अफजाल अंसारी को बीजेपी के पारस नाथ राय टक्कर देंगे. कौशांबी से बीजेपी ने विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर और मछलीशहर से बीपी सरोज को उम्मीदवार बनाया है.
Sandeshkhali: अब CBI करेगी संदेशखाली मामले की जांच, कलकत्ता HC ने दिया आदेश...बाहर आएगा सच?