'भाजपा के 400 पार का फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गया है. इनकी जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढह गया है. क्योंकि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.' ये आरोप लगाए हैं RJD नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने.
लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए.
तेजस्वी यादव ने कहा, 'वोटिंग कम हुई है लेकिन जो भी वोट डले हैं वे महागठबंधन के पक्ष में डले हैं. भाजपा के 400 पार का फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गया है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. इनकी जुमलेबाजी और झूठ का पहाड़ ढह गया है. हम अच्छे वोटों से जीत रहे हैं.'