केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, "लोग बूथ तक ना जा पाएं, इसका प्रयास TMC कर रही है...TMC की आंखों में हारने का डर दिख रहा है...लोग TMC के गुंडो का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं...लोग निश्चित रूप से हिंसा का जवाब अपने वोट के माध्यम से देंगे."
इन्ही आरोपों पर पलटवार करते हुए टीएमसी नेता शांतनू सेन ने कहा, "इन क्षेत्रों में 2019 में जनता जनार्दन ने जिस व्यक्ति को एमपी बनाकर भेजा था उसने कुछ भी काम नहीं किया इसलिए ये जो एंटी बंगाल भारतीय जनता पार्टी है इनको मुंह तोडं जवाब देना होगा... हर जगह हमारी पार्टी के कार्यकताओं को बुरी तरह पीटा जा रहा है." मीडिया से बातचीत में शान्तनु सेन ने बताया, "कल भी आप सभी लोगों ने देखा था कि बीजेपी केंडीडेट के घर से बम बरामद हुआ था."
General Election: बिहार में चार सीटों पर मतदान के बीच चिराग पासवान का बड़ा दावा