मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने काले धन के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. जीतूपटवारी ने कहा, "देश में भाजपा ने जिनको टेंडर और ठेके दिए 80% चंदा उन्हीं से लिया, ये काला धन नहीं है तो क्या हैं? ये रिश्वत नहीं है तो क्या है? मानता हूं कि देश को पीएम ये समझाने में असफल रहे हैं कि काला धन वो लें तो कोई बात नहीं और दूसरी राजनीतिक पार्टियां अगर कहीं भी चूक कर जाए तो उनके खिलाफ ED और CBI है... पीएम का काला धन से निपटने का 2 तरह का व्यवहार है, देश ये देख रहा है, समझ रहा है."
बता दें कि इससे भी कई मौकों पर कांग्रेस के नेता काले धन, इलेक्टोरल बॉन्ड और ED-CBI के मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर चुके हैं. विपक्षी दलों के नेता कई बार आरोप लगा चुके हैं, "राजनीति से प्रेरित होकर ही उनके खिलाफ ED और CBI के छापे पड़ रहे हैं."
Coco Islands: 'नेहरू ने म्यांमार को गिफ्ट में दिया कोको द्वीप', किस बीजेपी नेता ने लगाए आरोप?