RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार को बिहार के सारण में पार्टी प्रत्याशी और अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा माहौल इंडिया ब्लॉक के पक्ष में है. बिहार में इंडिया ब्लॉक के पक्ष में हवा बनी हुई है.
साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि "जहां मैं खड़ा हूं, वहां से रोहिणी आचार्य भारी मतों से जीत रही हैं. मैं रोहिणी की जीत को लेकर आश्वस्त हूं, तभी दावा कर रहा हूं. लालू ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) संविधान विरोधी पार्टी है जिसका इस चुनाव में सफाया होने जा रहा है.