Kangana Ranaut Files Nominaton: हिमाचल के मंडी में भव्य रोड शो के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद कंगना रनौत ने कहा, 'आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है. सभी लोग बहुत उत्साहित हैं, यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला. लोग बहुत उत्साहित हैं और एक त्योहार की तरह माहौल बना है... एक ऐतिहासिक जीत होगी.'
मंडी में कब होगी वोटिंग ?
बता दें कि मंडी में एक जून को मतदान होगा. यहां कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ मंडी लोकसभा सीट से राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस पर कंगना का 'प्रहार'
यही वजह है कि कंगना रनौत कांग्रेस पर भी हमलावर हैं. कंगना रनौत ने कहा है कि, 'ये मंडी की जनता का प्यार और उनकी उम्मीदे हैं जो मुझे यहां खींचकर लाई हैं. जब इतिहास याद किया जाएगा तब इस दौर को शायद स्वर्णिम काल कहा जाएगा. मंडी जहां दशकों पहले भ्रूण हत्या की दर बहुत अधिक थी आज उसी मंडी में न जाने कितनी बेटियां रक्षा क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, राजनीति आदि में जा रही हैं... बेटियों का पैदा होना अब सौभाग्य की बात मानी जा रही है... कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है.'
ये भी पढ़ें: PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने नामांकन किया दाखिल, वाराणसी से तीसरी बार लड़ रहे हैं चुनाव