Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीएसपी ने एक और लिस्ट जारी किया है जिसमें सुप्रीमो मायावती ने अमेठी लोकसभा सीट पर अपना फैसला 24 घंटे के भीतर बदलकर बड़ा दांव खेला है.
अमेठी में बीएसपी ने रवि प्रकाश मौर्य की जगह नन्हें सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले रवि प्रकाश मौर्य के नाम पर 24 घंटे पहले ही मुहर लगी थी
बीएसपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की. इस लिस्ट में अमेठी से उम्मीदवार बदलते हुए नन्हें सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है, वहीं झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा और प्रतापगढ़ सीट से प्रथमेश मिश्रा को टिकट दिया है.
Lok Sabha Elections: तेजस्वी यादव ने BJP पर किसे हाईजैक करने का लगाया आरोप? कह दी ये बड़ी बात