Chandigarh: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. लेकिन इस दौरान कैंडिडेट और समर्थकों की कई कहानी सामने आ रही है. इस कड़ी में चंडीगढ़ से बसपा की उम्मीदवार डॉ ऋतु सिंह के साथ एक दर्दनाक घटना घट गई. दरअसल, सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें तराजू पर बिठा कर सिक्कों से तौलने की कोशिश की. इसी दौरान कांटे की रस्सी टूट गई और लोहे का एक हिस्सा उनके सिर पर का लगा. इस घटना में डॉ ऋतु सिंह घायल हो गईं. उनके सिर से खून निकलने लगा. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि फिलहाल डॉ ऋतु सिंह ठीक हैं.