Lok Sabha Elections 2024: 6 साल बाद TDP एक बार फिर NDA का हिस्सा बन गई है. इस गठबंधन की जानकारी खुद TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने दी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू ने बताया है कि, 'बीजेपी, टीडीपी और जन सेना के बीच चुनाव में गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है.'
NDA का हिस्सा बनने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि, 'आंध्र प्रदेश बुरी तरह बर्बाद हो गया है. BJP, TDP के एक साथ आने से देश और राज्य में हमारी जीत होगी.'
जन सेना भी NDA में
इसके साथ ही अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी Jana Sena भी NDA का हिस्सा बन गई है.
सीट शेयरिंग अभी कंफर्म नहीं
आपको बता दें कि TDP और जन सेना...NDA का हिस्सा तो बन गई है लेकिन अभी तक आंध्र प्रदेश की लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए तीनों पार्टियों के बीच अभी सीट शेयरिंग की कंफर्म खबर नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: कमल हासन की पार्टी DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल, जानें- क्या हुई डील?