Chirag Paswan : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और उसके साथी दलों में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा हुआ है. उधर बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापस लौटने के बाद चिराग पासवान गठबंधन में अपनी अनदेखी से परेशान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिराग लोकसभा चुनाव 2019 के फॉर्मूले पर ही 6 सीटों की मांग कर रहे हैं.
बता दें साल 2019 में LJP, एनडीए के साथ गठबंधन में 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन बाद में पार्टी में टूट मची और चाचा पशुपति पारस 5 सांसदों को लेकर चले गए इस तरह चिराग अकेले ही रह गए.
दरअसल चिराग पासवान ने 2 मार्च को औरंगाबाद और बेगुसराई में हुई PM मोदी की रैलियों में हिस्सा नहीं लिया. खबर है कि आगामी 6 मार्च को बेतिया में होने वाली PM की रैली में भी वो शामिल नहीं होंगे. तभी से ये सवाल लगातार उठ रहे हैं कि क्या चिराग पासवान आगामी लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे या फिर वह अपने लिए कोई दूसरे रास्ते तलाश रहे हैं?