INDIA गठबंधन की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने नियम बनाया कि भाजपा में जो नेता 75 साल का हो जाएगा उसे रिटायर कर दिया जाएगा...अगले साल प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हो जाएंगे तो जाहिर तौर पर वे रिटायर हो जाएंगे। जब मैंने सबसे पहले ये कहा तो भाजपा के सभी नेता कहने लगे कि प्रधानमंत्री मोदी रिटायर नहीं होंगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं बोला। वे रिटायर हो जाएंगे और अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा...योगी आदित्यनाथ को 2 महीने के भीतर हटा दिया जाएगा, वे अब (यूपी) मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और जब मैंने ऐसा कहा तो कोई भी भाजपा नेता योगी जी के समर्थन में नहीं आया और किसी ने नहीं कहा कि उन्हें नहीं हटाया जाएगा...अगर भाजपा 4 जून को जीत गई तो सुप्रिया सुले, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी जेल में होंगे..."
सीएम केजरीवाल के इस दावे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि "मैं कहना चाहता हूं कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और 2029 में भी वो भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे"
राजनाथ सिंह ने आगे कहा,"मैं समझता हूं कि इससे ज्यादा स्पष्ट रूप से और कुछ कहा नहीं जा सकता. "जिस व्यक्ति ने देश का नाम दुनिया में बढ़ाया हो। पीएम मोदी ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई हो। 2014 से पहले जो देश देश अर्थव्यवस्था के नाम पर 14वें नंबर पर था वो आज के समय दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है"