पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान एक बार फिर झड़प की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई. भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष ने कहा, "भाजपा उम्मीदवार हूं और तृणमूल के बूथ एजेंट द्वारा धमकाया गया है... एक उम्मीदवार के साथ अगर ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या-क्या हो सकता है, हम चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत करेंगे."
बता दें कि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दो चरणों के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें सामने आई थीं. जहां बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया तो वहीं टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हिंसा के लिए बीजेपी समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया था.
Elections LIVE: किस राज्य में कितनी सीटों पर हो रहा मतदान ? देखें List