CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार महाबल मिश्रा के समर्थन में नजफगढ़ में रोड शो किया. इस दौरान उन्होने कहा कि "मेरे को उम्मीद नहीं थी इतनी जल्दी आ जाऊंगा, कुछ तो चमत्कार हुआ और एक दिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा मुझे छोड़ दिया जाए, दिल्ली वालों से मैं बहुत प्यार करता हूं, छोटा सा आदमी हूं, छोटी सी पार्टी है" सीएम केजरीवाल ने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे जेल क्यों भेजा ? क्योंकि आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाया, दिल्ली के स्कूल बंद हो जाएं वो चाहते हैं, मैनें 500 स्कूल बनवाए, आप 50 हजार स्कूल बनवाओ, मैने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोल दिये, दवाईयां फ्री कर दी लेकिन आप केजरीवाल के अस्पताल बंद करना चाहते हो,
उन्होने कहा कि "जब मैं जेल में था तो 15 दिनों तक मेरी दवाईयां बंद कर दी गई, रोज मुझे 4 इंसुलीन इंजेक्शन पड़ती है लेकिन इन लोगों ने इंजेक्शन बंद कर दी, इससे मेरा शुगर लेबल काफी बढ़ गया."
उन्होने कहा कि 400 पार का नारा लगा रही बीजेपी इस बार 200 पार नहीं करेगी. उन्होने दिल्ली वालों से अपील की कि 25 मई को बीजेपी को सबक सिखाएं और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताएं