CM Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने कैबिनेट के सहयोगियों और विधायकों के साथ राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं. इसके बाद राजघाट से कनॉट प्लेस जाकर हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया. दरअसल केजरीवाल को आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है. राजघाट जाने के दौरान उन्हें कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. इन लोगों को पुलिस बस में बिठा कर थाने ले गई.
10 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई अंतरिम जमानत की अवधि खत्म हो गयी है और 2 जून को उन्हें कोर्ट ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था. इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए जांच के लिए 1 हफ्ते का वक्त कोर्ट से मांगा था लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल करीब 2.30 बजे अपने आवास से राजघाट के लिए निकले. उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह, राघव चड्ढा, आतिशी और पार्टी के ज्यादातर नेता मौजूद रहे