केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के संगम विहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AAP- कांग्रेस और सीएम केजरीवाल और राहुल गांधी पर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "अरविंद केजरीवाल और राहुल बाबा के समर्थक पाकिस्तान में ज्यादा हैं." अमित शाह यहीं नहीं रुके और कहा, "केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा. नौकरी छोड़कर NGO बनाया और शपथ लेकर कहते थे कि हम राजनीति में नहीं आएंगे और पार्टी बना ली. वो कहते थे कि कभी CM नहीं बनूंगा, लेकिन वह CM बने. कहते थे कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार गिराकर उन्हें जेल में डालेंगे और आज सत्ता के लिए वो खुद कांग्रेस की गोदी में बैठकर साथ में चुनाव लड़ रहे हैं. आज वो सिक्योरिटी, गाड़ी लेने के साथ ही शीश महल लेकर रह रहे हैं.''
सीएम केजरीवाल के इसी बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वार पर पलटवार करते हुए दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित अपनी चुनावी रैलियों में उनके लिए अपशब्द कहे. केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपने कहा कि भारत में केजरीवाल के पास कोई समर्थन नहीं है और पाकिस्तान में उनके अधिक समर्थक हैं. आप मुझे अपशब्द कह सकते हैं लेकिन देश की जनता से अपशब्द मत कहिए. यदि आप जनता के लिए अपशब्द करेंगे तो कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.’’ उन्होंने शाह पर हमला करते हुए कहा, ‘‘आपको प्रधानमंत्री ने अपना उत्तराधिकारी चुना है, इसलिए आप अहंकार दिखा रहे हैं. आप अभी तक प्रधानमंत्री नहीं बने हैं.’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के पूरा होने के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि चार जून के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की विदाई होने वाली है और ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सत्ता में आ रहा है. केजरीवाल ने डिजिटल माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन देश को एक स्थिर सरकार देगा. उन्होंने कहा, ‘‘मतदान के हर गुजरते चरण के साथ यह स्पष्ट होता जा रहा है कि मोदी सरकार जाने वाली है और ‘इंडिया’ गठबंधन चार जून को सत्ता में आएगा.’’
Calcutta HC Judge: कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज चितरंजन दास ने कहा- 'RSS का सदस्य था और रहूंगा'