बिहार के औरंगाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कल ही भाजपा ने अपने संकल्प पत्र जारी किया है... संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, विकसित भारत, विकसित भारत का मतलब विकसित बिहार भी है."
CM योगी बोले, पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में आपने बदलते हुए भारत को देखा होगा... कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में 370 लगाकर शेष भारत के नागरिकों का कश्मीर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था... आज कश्मीर में आतंकवाद की जड़, धारा 370 समाप्त करके कश्मीर को भारत से जोड़ा गया है... देश में नक्सलवाद की समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है और जो कुछ बचे-कुचे होंगे ना, अगले 5 वर्ष तक उनका भी स्वाहा होगा."
इससे पहले की जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा के दौरान कहा था, दंगाइयों पर निशाना साधा और पाकिस्तान का नाम भी लिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई मौकों पर ये भी कह चुके हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में 400 पार सीटें आएंगी.
Lok Sabha Election: 'गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी', लालू प्रसाद यादव का बीजेपी पर निशा