उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की पीथ थपथपाई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पहले ये गुंडे-माफिया छोटी-छोटी बात पर दंगा करते थे, फसाद करते थे. लेकिन अब ये सब करना भूल गए हैं क्योंकि यूपी में दंगा करने वाले गुंडों को उल्टा लटका दिया जाता है और नीचे से मिर्च का छौंक लगा दिया जाता है."
मुख्यमंत्री योगी ने इसी कड़ी में बदसलूकी करने वालों को भी आड़े हाथों लिया. योगी बोले, "बहन-बेटी या व्यापारियों से बदसलूकीकरने वालों का आज अगले चौराहे पर यमराज इंतजार कर रहा होता है." योगी ने कहा, पहले दंगाई गरीबों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करते थे लेकिन अब हमारी सरकार गरीबों की कब्जाई प्रॉपर्टी को जब्त करके उसपर गरीबों के लिए मकान बना देती है और फिर उन मकानों को गरीबों में बांट दिया जाता है."