देश में लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में हैं.1 जून को सातंवे चरण की वोटिंग है और इसकी के चुनाव समाप्त हो जाएंगे लेकिन जैसे जैसे देश में चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के बीच तीखे वार-पलटवार देखने को मिल रहे हैं. अब सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है, सीएम योगी ने कहा "राहुल गांधी से पूछा गया कि अगर आप सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे.
उन्होंने कहा कि गरीबी हटाएंगे 1970 में उनकी दादी ने ये नारा दिया था, नाती 54 वर्ष बाद भी यही नारा रट रहा है, तब कांग्रेस कितनी बार सत्ता में आई लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए। पीएम मोदी ने 10 वर्षों में 25 करोड़ गरीबों को खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर किया.."
राहुल गांधी लगातार अपनी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि 'अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में आई, तो वो देश से गरीबी हटा देगी, वो भी 'एक झटके में'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबी रेखा से नीचे हर परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये देगी. और तब तक देती रहेगी, जब तक वो परिवार गरीबी रेखा से बाहर नहीं निकल जाता.