PM Modi in Aligarh: 'महिलाओं के 'मंगलसूत्र' पर कांग्रेस और 'INDI' गठबंधन की नजर है...' ये आरोप लगाए हैं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. यूपी के अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी विपक्ष पर जमकर गरजे. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस और 'INDI' गठबंधन के एक खतरनाक इरादे से मैं आज देश, अलीगढ़ के लोगों को आगाह कर रहा हूं.'
बता दें कि पीएम मोदी विपक्ष के INDIA गठबंधन को हमेशा 'INDI' गठबंधन कहकर ही संबोधित करते हैं.
महिलाओं के 'मंगलसूत्र' पर कांग्रेस और 'INDI' गठबंधन की नजर- PM
विपक्ष पर हमलावरों PM Modi बोले, 'कांग्रेस और 'INDI' गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर है, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है उसकी जांच कराएंगे...हमारी माताओं- बहनों के पास जो सोना है, वो 'स्त्री धन' है, इसे पवित्र माना जाता है, कानून भी इसकी रक्षा करता है. अब इन लोगों की नजर महिलाओं के 'मंगलसूत्र' पर है, इनका इरादा माताओं-बहनों का सोना चुराने का है... ये माओवादी सोच है, ये वामपंथियों की सोच है. ऐसा करके वे पहले ही कई देशों को बर्बाद कर चुके हैं.'
'INDI' गठबंधन वाले निराशा में डूबे- PM
PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'INDI' गठबंधन वाले इतनी निराशा में डूबे हैं कि भविष्य की ओर देखने के लिए उनमें हौसला ही नहीं रहा... ये लोग अपने परिवार और सत्ता के लोभ के अलावा कुछ नहीं करते और जनता से सिर्फ छलावा करते हैं.'
ये भी पढ़ें: General Election: लालू परिवार का एक और सदस्य लड़ेगा चुनाव, पार्टी ने किया ऐलान