गुजरात के सूरत के बाद अब मध्य प्रदेश के इंदौर में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है जहां पार्टी उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने X पर पोस्ट किया, "इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है." कैलाश विजयवर्गीय ने अपने पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma को भी टैग किया.
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही BJP का खाता खुल गया है. सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिससे बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुल गया. बता दें कि सूरत से मुकेश दलाल BJP उम्मीदवार हैं.