Congress: भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा है. उन्होने कहा, "इससे देश में पहले किसी भी सरकार को गोलपोस्ट बदलने की 'बीमारी' नहीं हुई थी. आपने(भाजपा) 2014 में जो कहा था, 2019 में आपने उस पर कोई हिसाब नहीं दिया और 2019 में नए 'जुमले', नए गोलपोस्ट के साथ रख दिए। आप 2024 की बात करते हुए 2047 में पहुंच गए। उन्होंने(बीजेपी) घोषणापत्र में लिखा है कि वे 2036 ओलंपिक की मेजबानी करेंगे, आप कहां होंगे, क्या आप सरकार में होंगे? आपको 5 साल का हिसाब देना चाहिए... वे बड़ी सफाई से झूठ बोलते हैं लेकिन इतनी बार झूठ बोल चुके हैं कि कोई उन पर भरोसा नहीं करता है। उन्होंने (पीएम मोदी) एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने बाल सफेद करता हूं, 'हुजूर आप सिर्फ बाल सफेद नहीं करते हैं, आप झूठ भी बड़े सफेदपोश ढंग से पेश करते हैं।''
जबकि भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "ये 'मोदी की गारंटी' का घोषणापत्र है। कैसे भारत 2047 तक विकसित भारत बनेगा और हम कैसे नागरिकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे ये(संकल्प पत्र) उसका रोडमैप है..."
बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने स्टेज पर कई लोगों को संकल्प पत्र की कॉपी दी. इसमें वो लोग शामिल थे जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिला. इस दौरान छत्तीसगढ़ की महिला लीलाबेन को मंच पर संकल्प पत्र दिया गया. उन्हें उज्जवला योजना समेत कई योजनाओं का लाभ हुआ.