'कांग्रेस संतान विरोधी है...' ये आरोप लगाया है बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने.हैदराबाद पहुंचे अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर कई जुबानी हमले किए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'कांग्रेस सनातन और संतान विरोधी है. आपकी संतानों की संपत्ति को छीनने के लिए वसूली टैक्स कांग्रेस लगाने वाली है. सीमा, संतान, संपत्ति और सनातन की सुरक्षा करनी है तो देश में फिर एक बार मोदी सरकार चाहिए. बता दें की लोकसभा चुनाव की लड़ाई में हर दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. हाल ही में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया था की अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो ये महिलाओं के मंगलसूत्र तक बेच डालेगी.
ये भी पढ़ें: EVM-VVPAT Verification पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित...जानें, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने क्या कहा?