कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी जीत के लिए आश्वस्त है. पवन खेड़ा ने कहा, 'मुझे जनता से मिले समर्थन पर पूरा भरोसा है...कल मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी सरकारी अधिकारियों को पत्र लिखा, चुनाव आयोग को भी इसमें खुद को शामिल करना चाहिए। उन्हें भी पत्र को ध्यान से पढ़ना चाहिए और बिना किसी दबाव या डर के अपना काम करना चाहिए...'
ये भी पढ़ें: General Election 2024: हैदराबाद पर किसका कब्जा! औवेसी आगे या माधवी लता को बढ़त?