कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रहे बहुमत पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "जनता का वोट अगर पड़ा है तो इनको (भाजपा) बहुमत नहीं मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने 295 का जो आंकड़ा दिया है वो सही है. यदि (भाजपा का)300 पार है तो वो जनता का वोट नहीं है, वो EVM का वोट है." बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी एग्जिट पोल पर बयान दिया.
सोनिया गांधी ने कहा, "पूरी उम्मीद है कि चुनाव परिणाम ‘एग्जिट पोल’ के पूर्वानुमानों के बिल्कुल विपरीत होंगे. 4 जून को आने वाला परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा." अहम ये है कि चार जून को चुनाव नतीजे आएंगे और तस्वीर साफ हो जाएगी कि लोकसभा चुनाव 2024 में देश ने किसे सत्ता का ताज सौंपा है.
Exit Poll: 'हमें बस इंतजार...' एग्जिट पोल पर पहली बार सोनिया गांधी का आया रिएक्शन