उत्तर-पूर्वी दिल्ली से INDIA गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी के निवास पर केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. कन्हैया कुमार और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल कन्हैया कुमार के पक्ष में भी चुनाव प्रचार कर सकती हैं.
सुनीता केजरीवाल से मुलाकात को कन्हैया कुमार ने आत्मीय मुलाकात बताया. उन्होंने कहा "देश में अभी तो परिस्थिति है जिस तरह से तानाशाही चल रही है किसी को भी पकड़कर बिना वजह जेल में बंद किया जा रहा हैं. इस तानाशाही के खिलाफ हम पिछले कई सालों से लड़ रहे है. तानाशाही के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एकजुट हैं. ये लड़ाई हम सब लोग मिलकर लड़ेंगे सब बात उनको (सुनीता केजरीवाल) को बताने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए हम गए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को अपमानित कर रही है. जनता के द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री को साजिशन जेल में डाल दिया गया है. दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी. इंडिया गठबंधन देश और संविधान बचाने के लिए देश की 543 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है".