पांचवें चरण की वोटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की किस्मत भी दांव पर है और वोटिंग के दिन तक वो कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली के बछरावां में मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिसका वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी एक बच्चे के साथ खेलते हुए भी दिखाई दिए. मतदान केंद्र के बाहर एक महिला ने अपना मोबाइल निकालकर राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली. इस वीडियो के कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा- मतदान आपका अधिकार ही नहीं, आपकी जिम्मेदारी भी है, देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं, वोट जरूर दें.
लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान जारी है. इस बीच देशभर की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच 49 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. वहीं, सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है. यहां सुबह नौ बजे तक करीब 33 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतधिकार का इस्तेमाल किया है. वहीं, सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में देखने को मिली.