दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता एक्टिव दिख रहे हैं. संदीप दीक्षित समेत कई नेता अरविंदर सिंह लवली से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. जबकि उनके समर्थक घर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.
इस बीच खबर आ रही है कि लवली पार्टी में ज्यादा दखलंदाजी से परेशान थे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन और कन्हैया कुमार जैसे नेताओं को टिकट दिए जाने से भी वो काफी खफा हुए.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शनिवार को लिखे पत्र में लवली ने कहा कि "मैं पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहने में असमर्थ हैं. मुझे दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था, फिर भी मुझे किसी को अपॉइंट करने की इजाजत नहीं दी जा रही। दिल्ली के 150 ब्लॉक अध्यक्ष को अपॉइंट करने का मेरा फैसला भी रिजेक्ट कर दिया गया था"