Congress Manifesto: कांग्रेस ने घोषणापत्र में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है. कांग्रेस ये सुनिश्चित करेगी कि उच्च पदों जैसे न्यायधीशों, सरकार के सचिवों,उच्च पदों, और पुलिस अधिकारियों, बोर्ड के निदेशकों में महिलाओं की नियुक्ति हो.
कांग्रेस ये सुनिश्चित करेगी कि महिलाओं के वेतन में भेदभाव न हो और समान काम समान वेतन के सिद्धांत को पूरी तरह लागू किया जाए. कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं जैसे आशा, आंगनवाड़ी, मिड-डे मील जैसी योजनाओं में केन्द्र के योगदान को दोगुना करेगी
कांग्रेस महिलाओं को दिये जानेवाले संस्थागत ऋण में बढ़ोतरी करेगी. खास कर बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और लघु वित्तीय संस्थानों द्वारा स्वयं सहायता समूहों को दिए जानेवाले ऋण को व्यापक रूप से बढ़ाएंगे
कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न को रोकने के लिए घरेलू हिंसा से महिलाओं को बचाने के लिए बने कानूनों को सख्ती से लागू करेगी ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
कांग्रेस राज्य सरकारों की मदद से छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों की संख्या बढ़ाएगी
कांग्रेस शासित राज्य सरकारों के सहयोग से हर पंचायत में अधिकार मैत्री नियुक्त करेगी जो महिलाओं को शिक्षित करेगी और कानूनी अधिकार दिलाने में सहयोग करेगी
Congress Manifesto: अग्निपथ भर्ती योजना खत्म करेंगे, पुरानी व्यवस्था पर लौटेंगे- कांग्रेस