POK: बिहार के आरा में एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह के समर्थन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली की और पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया.
उन्होने कहा, "ये कांग्रेस और लालू जी का घमंडिया गठबंधन हमें डराता है कि PoK की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं लालू यादव एंड कंपनी से कहना चाहता हूं कि हम तो भाजपा वाले हैं, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते... PoK हमारा है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, ये भाजपा का संकल्प है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बिहार के पटना में करारा जवाब दिया. उन्होने कहा, "10 साल उन लोगों(भाजपा) ने क्या किया? वे तो 10 साल दिल्ली में बैठे रहे. PoK को कहां ले लिया आपने 10 साल में? ये सिर्फ चुनावी जुमला है, चुनाव के समय सब कुछ बोलते हैं। चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाते हैं। भाजपा के साथ 10 साल से यही हमारा अनुभव है"