UP: अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर तोड़फोड़ किए जाने की खबर है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दफ्तर पर हुए हमले से संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया है. कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा, यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और BJP के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं, सामने दिख रही हार से बौखलाए BJP के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की...कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया है, इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हैं."
कांग्रेस ने आरोप लगाया, "घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचाया गया।, इस पूरी घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा...ये घटना गवाह है कि अमेठी में BJP बुरी तरह हारने वाली है." बता दें कि कांग्रेस ने अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ मैदान में केएल शर्मा को उतारा है तो वहीं राहुल गांधी को रायबरेली से कमान सौंपी है.
Delhi: जामिया के नर्सिंग स्टूडेंट ने की खुदकुशी की कोशिश, फ्लाईओवर से लगाई छलांग...क्या है वजह?