Mallikarjun Kharge Casts Vote: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में अपनी पत्नी राधाबाई खरगे के साथ वोट डाला. कांग्रेस चीफ ने कलबुर्गी के कीर्ति प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोट डाला.
प्रियांक खरगे ने भी किया मतदान
मल्लिकार्जुन खरगे से पहले कर्नाटक के राज्य मंत्री और उनके बेटे प्रियांक खरगे ने भी कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
मीडिया से क्या बोले खरगे
लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ग के लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वो इस बार पूर्ण बहुमत से कांग्रेस को जिताएंगे.
'पश्चाताप कर रहे लोग, पिछले चुनाव में हुई थी गलती'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'इस बार हर वर्ग के लोग मिलकर कांग्रेस को जीताएंगे...लोगों ने ये भी कहा है कि पिछली बार उनसे ग़लती हुई जिसका वे पश्चाताप कर रहे हैं. पश्चाताप करके उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है वे कांग्रेस पार्टी को चुनकर लाएंगे.'
ये भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge: 'पश्चाताप कर रहे लोग, कांग्रेस को देंगे वोट...पिछले चुनाव में हुई थी गलती'