कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. स्टार कैंपेनर्स की ये लिस्ट उत्तर प्रदेश के लिए जारी हुई है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डीके शिवकुमार, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट समेत कई बड़े नामों को शामिल किया गया है. बता दें कि सपा के साथ हुए गठबंधन में कांग्रेस को यूपी की 17 सीटें मिली हैं.
लिस्ट में यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा मोना, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व सांसद राज बब्बर, इमरान मसूद, सुप्रिया श्रीनेत, अलका लांबा सहित 40 नेताओं को भी जगह मिली है जो यूपी में कांग्रेस की जमीन को मजबूत करने का काम करेंगे.
कांग्रेस ने जिन 17 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारे हैं उसमें उसमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया हैं.
Lok Sabha Polls: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, BJP ने किया बड़ा पलटवार