छत्तीसगढ़ के सरगुजा में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के खतरनाक इरादे सामने आए हैं और कांग्रेस ने संपत्ति बंटवारे की बात कही है...शहजादे के सलाहकार ने ये बात कही है."
पीएम मोदी बोले, "कांग्रेस आपकी संपत्ति अपने बच्चों को देना चाहती है और माता-पिता की विरासत छीन लेगी...कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी...कांग्रेस विरासत पर टैक्स लगाएगी और अर्बन नक्सल ने कांग्रेस पर कब्जा किया है."पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस आपकी संतानों का आधा हक छीन लेगी और आपके बच्चों का हक लूटना चाहती है.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने Inheritance Tax वाले बयान पर सफाई दी है. सैम पित्रोदा ने कहा, "बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया." वहीं कांग्रेस ने भी सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा, "इसका मतलब यह नहीं है कि श्री पित्रोदा के विचार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति को दर्शाते हैं, उनकी टिप्पणियों को इसलिए सनसनीखेज बनाया जा रहा है ताकि पीएम नरेंद्र मोदी के दुर्भावनापूर्ण चुनाव अभियान से ध्यान भटकाया जा सके."
Sam Pitroda: सैम पित्रोदा ने दी अपने बयान पर सफाई तो कांग्रेस ने भी किया किनारा...जानें पूरा मामला