कांग्रेस ने 25 मई को दिल्ली में एक मतदान केंद्र पर जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसती एक बुज़ुर्ग महिला का वीडियो शेयर किया है. वायरल हो रहे वीडियो में बुज़ुर्ग महिला बेरोजगारी को लेकर मोदी से सवाल पूछती है. वह कहती हैं कि 'मोदी को अपने परिवार का ख्याल रखना चाहिए और युवाओं को रोजगार देना चाहिए'.
ये भी पढ़ें: Election Commission ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में डाले गए वोटों का डेटा किया जारी
इस बीच, दिल्ली में शनिवार शाम 5 बजे तक 53.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, सात लोकसभा क्षेत्रों में लोगों ने चिलचिलाती गर्मी का सामना करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं यदि बात साल 2019 के आम चुनाव की करें तो दिल्ली में 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ था जब भाजपा ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.