कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बंगाल के कांग्रेस नेता गुस्साए हुए हैं. उन्होने कोलकाता के कांग्रेस कार्यालय में लगे मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर पर कालिख पोत दी है और इसके नीचे तृणमूल का दलाल लिख दिया है.
दरअसल खरगे ने सीएम ममता बनर्जी के समर्थन में बयान देते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को फटकार लगाई थी. इससे कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. हालांकि घटना के बाद आनन-फानन में होर्डिंग्स को वहां से हटा दिया गया और दूध से धोया गया
आपको बता दें कि कांग्रेस ऑफिस विधान भवन के बाहर तीन होर्डिंग्स लगाए गये हैं जिनमें सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खरगे का फोटो है.
अचानक कांग्रेस कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों की फोटो पर नजर पड़ी और उन्होने देखा कि फोटो पर कालिख पोती गई है और नीचे टीएमसी का दलाल लिखा गया है.