Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कूचबिहार (Cooch Behar) पुलिस ने 22 देसी बमों को निष्क्रिय किया है. सीतलकुची थाना क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते ने ये कार्रवाई की. इन बमों को खाली जगह पर ले जाकर निष्क्रिय किया गया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के हर चरण में हिंसा और बवाल की खबरें आती रही हैं. ऐसे में इन बमों का निष्क्रिय किया जाना पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. वरना इन्हें चुनाव को प्रभावित करने में इस्तेमाल किया जा सकता था.
ये भी पढ़ें: 'INDIA के सत्ता में आते ही 10 से 15 राज्यों में BJP सरकारें गिर जाएंगी...' Pawan Khera का बड़ा दावा