Controversy: लोकसभा चुनाव 2024 में नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला जारी है. कोई प्रतिद्वंदी को जिताने की अपील कर देता है तो कोई अपने ही प्रत्याशी को हराने की अपील. इस बीच शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दे दिया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म महाराष्ट्र में हुआ, इसलिए महाराष्ट्र का अपना इतिहास है. इस औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ, इतिहास देख लें. दाहोद गांव में उसका जन्म हुआ था। ध्यान रखें कि एक बार औरंगजेब को हमने महाराष्ट्र से बाहर किया था। 27 साल औरंगजेब महाराष्ट्र जीतने के लिए लड़ता रहा। आखिर में उसी औरंगजेब को गाड़कर हमने उसकी कब्र बना दी, फिर....'
वहीं शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान दे डाला. उन्होने रैली के दौरान कहा कि "श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है मेरा बाप गद्दार है."
इस पर हाल ही में शिवसेना शिंदे गुट का हाथ थामने वाले नेता संजय निरुपम ने एक्स पर लिखा है, कि श्रीकांत के माथे पर लिखा है कि मेरा बाप गद्दार है. अगर उन्हें अपने बयान पर शब्दश: विश्वास है तो आदित्य ठाकरे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि मेरा बाप महा गद्दार है. क्यों? क्योंकि गद्दारी तो उनके पिता ने की थी बीजेपी से युती तोड़कर."
इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का वो विवादित बयान भी सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होने कहा कि "नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है, तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं। पीएम मोदी को बताना चाहिए कि उनका परिवार क्यों नहीं है।" लालू यादव ने तो यहां तक कहा कि नरेंद्र मोदी की कोई संतान क्यों नहीं है, यह उन्हें बताना चाहिए.
इन सबके बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसपर काफी विवाद हुआ. उन्होंने कंगना की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, "क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?" हालांकि विवाद के बाद उन्होने सफाई भी दी और पोस्ट को हटा लिया गया
ये तो हुई विपक्ष पर विवादित बयान देने वाले नेता. अब उन नेताओं की बात कर लेते हैं जिनकी जुबान ऐसी फिसली कि उन्होने अपने ही नेता को हराने की अपील कर डाली
मैनपुरी की रैली में एसपी महासचिव एसपी महासचिव शिवपाल यादव ने पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव की जगह बीजेपी को जिताने की अपील कर दी. इसे सुनकर वहां मौजूद नेता और जनता भौचक्क रह गई .
बिहार के सारण में आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह की जुबान उस वक्त फिसल गई जब वो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ मंच साझा कर रहे थे. उन्होने लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की मौजूदगी में रोहिणी आचार्य को भारी मतों से हराने की अपील कर डाली. देखिए जरा क्या कहा सुनील कुमार सिंह ने
हालांकि कुछ देर बाद वो डैमेज कंट्रोल करते नजर आए और कहा कि ' अरे मेरा मतलब है कि उन्हें जिताइये कि आने वाला इतिहास भी रोहिणी आचार्य को याद रखे'
Lok Sabha Election : महिलाओं को देंगे 1 लाख, दो बीवियां होने पर होगा डबल फायदा- कांतिलाल भूरिया