Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दमोह में एक रैली को संबोधित किया.
भाषण देते समय, मोदी रैली में एकत्र हुए अपने एक समर्थक द्वारा बनाई गई अपनी माँ की तस्वीर पर ध्यान देने के लिए बीच में ही रुक गए.
पीएम ने उनके प्रयासों की सराहना की और उनसे अपना नाम और पता साझा करने को कहा. मोदी ने कैमरामैन से कैमरा उस व्यक्ति की ओर करने का अनुरोध करते हुए कहा, "यहां एक और सज्जन को देखिए। यह आप लोगों का मेरे प्रति प्यार है जो मुझे आपको 'नहीं' कहने से रोकता है."
पीएम ने कहा, "वह मेरी मां का चित्र लाए हैं। यह बहुत सुंदर है। मुझे अपना नाम और पता अवश्य बताएं।"