आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज मंदिर मार्ग थाने पहुंचे हैं.तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन समते कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था.चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन कर रहे थे. टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि कल उन्हें बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में लिया गया था.उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया.लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमने उस सभी को रिहा कर दिया था। हमने उन्हें जाने के लिए कहा था। लेकिन टीएमसी नेता नहीं गए। सभी टीएमसी सांसद मंदिर मार्ग थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi High Court: अखुंदजी मस्जिद में नहीं होगी ईद की नमाज, दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला...ये है वजह
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बातचीत के दौरान कहा कि देश में आदर्श आचार सहिंता लागू है. सभी एजेंसियों और सरकारी कामकाज को तटस्थ चुनाव आयोग के तहत आना चाहिए.लेकिन जिस तरह से विपक्षी नेताओं पर ईडी और एनआईए की छापेमारी चल रही है.ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष को चुप कराना चाहती है.