दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल लोकसभा चुनाव के पार्टी का प्रचार कर रही है. इस कड़ी में उन्हों पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके में रोड शो किया. इस दौरान सुनीता केजरीवाल के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली. आम आदमी पार्टी ने यहां से कुलदीप कुमार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, बाकी तीन सीटों पर कांग्रेस का उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में कथित घोटाला के आरोप में जेल में बंद हैं. इस दौरान उनकी पार्टी की ओर से सुनीता केजरीवाल ने प्रचार प्रसार का जिम्मा थामा है.